मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान आज चौधरी नरेश टिकैत से मिलने सिसौली पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच इन मुद्दों पर बातचीत हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सिसौली में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात की। खाप के मुखिया के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
दोनों के बीच काफी देर चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री अपने समर्थकों के साथ सिसौली में किसान भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह की टिकैत की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए।
इसके बाद उन्होंने बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत को श्रीराम मंदिर की तस्वीर भी भेंट की। काफी देर तक संजीव बालियान किसानों के बीच रहे और सरकार की ओर से किसान हित में कराए गए कार्य भी बताए। किसान सम्मान निधि, फसलों के मुआवजे और चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई।