Tuesday, November 5, 2024

डिप्टी सीएम केशव मौर्य से पुरानी पेंशन बहाली की मांग: एकजुट, वैचारिक के शिक्षक नेताओं ने सौपा ज्ञापन

प्रयागराज। प्रयागराज आए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

इस मौके पर डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि जिस प्रकार केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2003 को नवीन पेंशन योजना लागू होने से पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित होने वाले कर्मचारियों को भारत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार भी 1 अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित शिक्षकों-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करे। जिससे एक देश एक विधान-पेंशन नीति हो एक समान की संकल्पना साकार हो सके।

इसके साथ ही एमएलसी सुरेंद्र चौधरी को भी ज्ञापन देकर उपरोक्त मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए निवेदन किया गया। पेंशन के मुद्दे के साथ ही प्रदेश के शिक्षा विभाग में सभी कार्यालयों में सिटीजन चार्टर, शिक्षकों के अवशेष देयकों का समयबद्ध भुगतान कराने एवं स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कराने का निवेदन किया गया।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशीय आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश चौधरी, जिलाध्यक्ष मो जावेद, जिला मंत्री देवराज सिंह, हरिशंकर, विजय यादव, अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया, सुधीर गुप्ता, अनिल भारती, सुधाकर ज्ञानार्थी, तीर्थराज पटेल, सुरेश पासी, शांति प्रसाद विश्वकर्मा, रविन्द्र यादव वैचारिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय