लखनऊ। यूपीएससी के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। 1982 बैच के आईएएस प्रवीर कुमार का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक था। योगी सरकार ने दिसंबर, 2019 में उन्हें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बना दिया था। प्रवीर कुमार ने इस्तीफा देने की स्वयं पुष्टि की है। उनके इस्तीफे के बाद आयोग के सीनियर मेंबर ओएन सिंह को अध्यक्ष का कार्यभार दिया गया है।
प्रवीर कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से इस्तीफा दिया है। उनका और उनकी पत्नी दोनों का स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नही चल रहा था। इलाज के लिए पिछले 15 दिनों से दिल्ली में हैं। जिस वजह से उन्होंने इस्तीफा देना सही समझा। प्रवीर कुमार के इस्तीफा देते ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रदेश सरकार ने समूह ‘ग’ व ‘घ’ के पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठित किया है।