मेरठ। थाना लालकुर्ती पुलिस ने USI व YONEX ब्रांड के नकली सामान बनाकर बेचने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से स्पोर्ट्स का नकली सामान बरामद हुए हैं। एसएसपी के आदेशानुसार पर चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना लालकुर्ती पुलिस ने ब्रांड प्रोटेक्टर इण्डिया प्रा0लि0- 122 सैक्टर 15 पार्ट-1 गुडगांव की शिकायत पर
मुज़फ्फरनगर में कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, कार छोड़कर भाग निकला चालक
आज USI व YONEX ब्राण्ड के स्पोर्टस का नकली सामान बॉक्सिंग ग्लब्स, पंचिग बैग, रैकेट कबर, यूएसआई ब्रांड की छपाई वाली स्क्रीन/फ्रेम बनाकर बाजार में असली बताकर बेचने वाला अभियुक्त मोनू वर्मा पुत्र कृष्णपाल वर्मा निवासी म0नं0 141 ऊंचा मौहल्ला कसेरुखेडा मवाना रोड थाना लालकुर्ती मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष, को उसकी फर्म एमवी स्पोर्टस सैनिक कालोनी कसेरुखेडा थाना लालकुर्ती मेरठ से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना लालकुर्ती पर कापी राइट एक्ट 1957 के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना लालकुर्ती पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।