हाथरस के जिला अस्पताल पहुंचे उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही है। इस दौरान बृजेश पाठक ने कहा कि यह हृदयविदारक घटना है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी तक 118 व्यक्तियों का पोस्टमार्टम किया गया है। 5 शव अज्ञात हैं। मृतकों के शव को गाड़ियों से उनके घर पहुंचाया जा रहा है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच भी करवाई जा रही है। आला अधिकारी पूरी जांच कर रहे हैं। किस तरह से घटना घटी? कौन-कौन लोग इसके दोषी हैं? प्रशासनिक तौर पर भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जो कमेटी के लोग थे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, आगे और जांच की जाएगी, जो भी लोग इसमें शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।