यूपी के फेमस यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के नवाबगंज क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमस यूट्यूबर और फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म प्रमोटर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई उनके कथित फैंटेसी लीग के माध्यम से करोड़ों रुपए के सट्टे और आय से अधिक संपत्ति के मामलों की जांच के तहत की गई। ईडी की टीम ने नवाबगंज कस्बे और उनके पैतृक गांव भितरेपार खजूर में दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड की समीक्षा की, लेकिन इस दौरान अनुराग द्विवेदी घर पर मौजूद नहीं थे।
ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान अनुराग द्विवेदी और उनके चाचा के घरों में घंटों तक दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच की। इसके तहत संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात, बैंकिंग दस्तावेज और अन्य वित्तीय रिकॉर्डों की समीक्षा की गई।
सूत्रों के अनुसार ईडी को संदेह है कि अनुराग द्विवेदी ने फैंटेसी लीग के माध्यम से करोड़ों रुपए का सट्टा खेला और अर्जित धन को विभिन्न तरीकों से निवेश किया। उनकी घोषित आय के मुकाबले संपत्तियां कहीं अधिक होने के आधार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।
अनुराग द्विवेदी को स्थानीय स्तर पर ‘सट्टा किंग’ के नाम से भी जाना जाता है। उनकी छापेमारी के बाद नवाबगंज और आसपास के क्षेत्रों में इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोग फैंटेसी लीग, इसके संचालन और अन्य प्रतिभागियों की भूमिका को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
अनुराग द्विवेदी फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म के प्रमोटर और कंटेंट क्रिएटर हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों फॉलोवर हैं। वह सीधे गेम में पैसा नहीं लगाते, बल्कि अपनी लोकप्रियता और ब्रांड सहयोग के माध्यम से आय अर्जित करते हैं।
ईडी की जांच जारी है और यह देखा जाएगा कि दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्डों के आधार पर आगे कोई कानूनी कार्रवाई की जाती है या नहीं।
