KGMU की बड़ी चेतावनी: 24 घंटे में FIR नहीं तो कल से OPD बंद; डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार का किया ऐलान
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) परिसर में 9 जनवरी को हुई तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ अभद्रता की घटना को लेकर शिक्षक, रेजीडेंट्स, नर्सिंग व कर्मचारियों की संयुक्त समिति ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। समिति ने निर्णय लिया है कि यदि 24 घण्टे के अंदर एफआईआर नही दर्ज होती है तो 13 जनवरी से ओपीडी को बंद कर दिया जाएगा।
बैठक में मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारियों में ओपीडी बंद करने की मांग उठी, लेकिन बाहरी मरीजों के हित में 24 घंटे का अल्टीमेटम देने का निर्णय लिया गया। समिति ने स्पष्ट किया कि यदि अगले 24 घंटे में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की जाती तो 13 जनवरी से आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर ओपीडी सेवाएं बंद रखी जाएंगी। इस बीच आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए 13 जनवरी को दोपहर 2 बजे संयुक्त समिति की बैठक पुनः होगी।
गौरतलब है कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में बीते 9 जनवरी को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के समर्थकों पर हंगामा, नारेबाजी, सरकारी कार्य में बाधा और तोड़फोड़ किए जाने का आरोप लगा है। मामले में केजीएमयू के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आर एस कुशवाहा की तरफ से कोतवाली चौक के प्रभारी निरीक्षक को पत्र लिखकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज नही की गई है।
