बलरामपुर : लूंगी में धान खरीद केन्द्र पहुंचे एसडीएम नेताम, अभिलेखों व भंडारण स्थल की बारीकी से की जांच
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिले के सभी एसडीएम अलर्ट मोड में हैं। इसी कड़ी में रामानुजगंज एसडीएम आनंद राम नेताम का एक अलग ही अंदाज शुक्रवार सुबह देखने को मिला, जब वे लूंगी पहने सीधे कृषि उपज मंडी पहुंचकर जांच में जुट गए।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह रामानुजगंज एसडीएम आनंद राम नेताम को सूचना मिली कि कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित भंवरमाल समिति में अवैध रूप से धान का संग्रहण किया गया है।
शिकायत मिलते ही एसडीएम नेताम बिना देरी किए मौके पर पहुंच गए। खास बात यह रही कि वे लूंगी पहने हुए सीधे निरीक्षण के लिए मंडी पहुंचे, जिससे मंडी परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। निरीक्षण के दौरान रामानुजगंज तहसीलदार मनोज पैकरा भी मौके पर मौजूद रहे और संबंधित अभिलेखों व भंडारण स्थल की बारीकी से जांच की गई।
हालांकि जांच के दौरान मौके से कोई भी अवैध धान संग्रहण नहीं मिला, लेकिन एसडीएम की तत्परता और अचानक कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया कि प्रशासन किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधन को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए।
उल्लेखनीय है कि, यह पहली बार नहीं है जब एसडीएम आनंद राम नेताम अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में आए हों। इससे पूर्व भी वे हीरो की तरह पिकअप वाहन का पीछा कर अवैध धान पकड़ चुके हैं। इस बार लूंगी पहने निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम का यह रूप रामानुजगंज नगर में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में भी अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ इसी तरह अचानक और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
