वंदे मातरम् की बहस गरम—अखिलेश बोले, नारे नहीं, काम करो!”
लखनऊ। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में वंदे मातरम् की चर्चा को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा: “वंदे मातरम् गाना कोई बड़ी बात नहीं है… वंदे मातरम् को निभाना ज़रूरी है। संविधान के निर्देशों का पालन करो। बाबा साहेब ने जो रास्ता दिखाया है, उस पर चलो।” उन्होंने सरकार पर सीधे सवाल दागते हुए कहा: “बीजेपी बताए— सामाजिक न्याय पर कहां खड़ी है? गरीबों के हक़ के लिए क्या किया? युवाओं की बेरोज़गारी का जवाब कौन देगा? नारों से देश नहीं चलता… काम से चलेगा।” अखिलेश ने आगे कहा कि: “आज देश में सिर्फ गाने गवाए जा रहे हैं, पर जो वंदे मातरम् का असली संदेश है— Equality, Justice, Welfare— उस पर काम नहीं हो रहा। देशभक्ति कर्म से दिखाई देती है, गीत गाकर जिम्मेदारियाँ नहीं टलतीं।” उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा: “सरकार बताने की कोशिश कर रही है कि वंदे मातरम् सिर्फ उनका है। जबकि वंदे मातरम् पूरे देश का है— हर भारतीय का है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि महंगाई, बेरोज़गारी और सामाजिक असमानता पर मौन धारण कर लो।” अखिलेश यादव ने अंत में फिर दोहराया: “वंदे मातरम् गाओ, लेकिन इसका पालन भी करो। देश के गरीब को न्याय दो, यही असली राष्ट्रभक्ति है।”
