सहारनपुर (रामपुर मनिहारान)। गांव हरडेकी में एक किशोरी तालाब के पास लगी लहसुन की फसल में पानी देते समय तालाब में गिरकर डूब गई। किशोरी की पहचान सना (16) के रूप में हुई है। परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर उसकी तलाश की, लेकिन रेस्क्यू के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चल सका। क्षेत्र के गांव हरडेकी में तालाब के पास पैर फिसलने से एक किशोरी तालाब में गिरकर डूब गई। किशोरी के डूबने की सूचना पर परिजन व ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। गोताखोरों ने घंटों रेस्क्यू किया, लेकिन उसका कुछ भी पता न चल सका।
गांव हरडेकी निवासी रिजवान की पुत्री सना (16) और आसिया दोनों सगी बहनें तालाब के पास लगी लहसुन में पानी दे रही थी। तभी सना का पैर तालाब में फिसल गया। उसके बाद उसकी बहन आसिया ने सना के तालाब में डूबने की सूचना अपने घर पहुंचकर परिजनों को दी। सूचना पर परिजनों व ग्रामीणों की भारी भीड़ तालाब पर एकत्र हो गई और ग्रामीणों ने तालाब में सना की तालाश शुरू की।
सूचना पर तहसीलदार जितेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार संजीव चौहान, कोतवाली प्रभारी राधेश्याम यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर गोताखोरों की टीम ने तालाब में घंटो रेस्क्यू किया। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। गोताखोरों ने प्रशासन से कहा कि तालाब में गंदगी और जल कुंभी होने के कारण रेस्क्यू करने में बहुत परेशानी हो रही है। जल कुंभी को हटवाया जाए। तभी किशोरी का कुछ पता चल सकेगा। पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी लेने में जुटी है। तहसीलदार जितेंद्र कुमार का कहना है कि तालाब की सफाई कराकर रेस्क्सू चलाया जायेगा।