वाराणसी। देश-दुनिया में अपनी आध्यात्मिक पहचान और पर्यटन के लिए मशहूर पर्यटन नगरी वाराणसी एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह बेहद चौंकाने वाली है। वाराणसी घूमने आई एक महिला पर्यटक ने पुलिस पर अभद्र भाषा और गलत व्यवहार का आरोप लगाया है। महिला पर्यटक का कहना है कि जब वह एक स्थान पर जानकारी लेने या आगे बढ़ने को लेकर पुलिस से बात कर रही थीं, तभी पुलिसकर्मी ने “दिमाग खराब मत करो, यहां से हटो” जैसे शब्दों का प्रयोग किया। इस पर महिला नाराज़ हो गईं और गुस्से में उन्होंने कहा— “तमीज से बात करो, मैं टूरिस्ट हूं।” घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या पर्यटन नगरी में आने वाले सैलानियों के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पर भी भारी दबाव रहता है। वाराणसी में आए दिन श्री श्री 1008 वीवीआईपी गणों की आवाजाही, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक कंट्रोल के चलते पुलिसकर्मी अक्सर तनाव में रहते हैं। ऐसे में कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि गलती सिर्फ पुलिस की नहीं, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं कि आम टूरिस्ट को अभद्रता झेलनी पड़े। यह मामला अब VVIP संस्कृति बनाम आम नागरिक और पर्यटक सम्मान की बहस को जन्म दे रहा है। फिलहाल यह साफ है कि वाराणसी जैसी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी में व्यवहार और संवाद का स्तर ऊंचा होना चाहिए, ताकि यहां आने वाला हर पर्यटक सम्मान और सुरक्षा का अनुभव लेकर लौटे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें। (Follow us on social media platforms and stay connected with us.)