नोएडा। थाना रबूपुरा पुलिस ने आज सुबह को एक गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रहीम पुत्र निजामुद्दीन है।
इसे तिरथली कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके ऊपर पूर्व में लूटपाट चोरी सहित विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। इस दौरान मिली सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।