मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई है।
थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नीरज पुत्र सुनील कुमार निवासी माता का बाग मौहल्ला बागडियान बागपत गेट थाना ब्रहमपुरी मेरठ को दिल्ली चुंगी से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से थाने में चोरी में दर्ज बाइक पैशन प्रो नं0 UP 15BR 0118 बरामद गयी।
बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 411 भादवि की वद्धि की गयी। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।