शाहजहांपुर। कांट थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय के एक युवक ने भड़काऊ वीडियो वायरल कर दिया। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। उपनिरीक्षक की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कांट प्रभारी निरीक्षक ने रविवार को बताया कि कांट क्षेत्र के ग्राम रावतपुर निवासी सौबान ने शनिवार को धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके वायरल होते ही हिन्दू समुदाय में आक्रोश फैल गया। लोग आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करने लगे।
प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि उपनिरीक्षक देवेश कुमार की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध शनिवार देर रात विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है।