Saturday, May 11, 2024

नोएडा में चलती कार की छत पर स्टंट करने वाले का पुलिस ने किया 26 हजार का चालान

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा । कार पर कभी लटक कर कभी छत पर चढ़कर स्टंट कर रील बनाने का जुनून युवाओं में खत्म होता नहीं दिख रहा है। एक तरफ पुलिस उनके चालान की कार्रवाई करती है। दूसरी तरफ कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसमें लोग अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की भी जान जोखिम में डालते दिखाई देते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक चलती कार की छत पर लेटा हुआ है और उसका वीडियो बनाया जा रहा है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

दरअसल, नोएडा में स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कार की छत पर लेटकर एक युवक स्टंट कर रहा है।

वीडियो थाना 24 क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कार नंबर के आधार पर 26 हजार रुपए का चालान किया है। वहीं, कार की तलाश की जा रही है।

वायरल हो रहा वीडियो 19 सेकेंड का है। वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है।

वीडियो में साफ है कि एक युवक कार की छत पर लेटकर स्टंट कर रहा है। उसने हाथों से दोनों ओर की खिड़कियों को पकड़ रखा था। सड़क पर हैवी ट्रैफिक भी है। कार की स्पीड भी काफी है। ऐसे में जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था।

इसका वीडियो सड़क पर चल रहे एक युवक ने अपने फोन में कैद कर वायरल कर दिया।

अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पोस्ट को शेयर भी किया गया है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने यातायात पुलिस को टैग करके कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और 26 हजार रुपए का चालान किया।

गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि जिले में स्टंट के मामलों को रोकने के लिए पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है। जहां भी स्टंटबाजी के मामले सामने आते हैं, वहां पर तत्काल एक्शन लिया जाता है।

अनिल कुमार यादव ने अपील करते हुए कहा है कि स्टंटबाजी से खुद की ही नहीं, बल्कि दूसरों की भी जान खतरे में पड़ सकती है, इसीलिए लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय