मोरना। लगातार शिकायतों के बावजूद सड़क निर्माण न होने से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की है। मोरना ब्लाक क्षेत्र के गांव जौली में रविवार को ग्रामीणों ने कोट नामक मोहल्ले में सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीण इमरान, दिलशाद, शेरअली, यासीन, साकिब आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले के मुख्य मार्ग का आज तक निर्माण नहीं हो सका है। रास्ता कच्चा होने के कारण बारिश के दौरान ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुज़ुर्ग और महिलाएं अक्सर फिसलकर घायल हो जाती हैं।
साथ ही नाली का निर्माण न होने से घरों का गंदा पानी चारों ओर फैल जाता है और सड़क में बने गड्ढों में भर जाता है, जिससे भारी गंदगी फैलती रहती है। तेज दुर्गंध और भारी गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से वह ग्राम प्रधान और प्रशासन से सड़क के निर्माण की मांग करते रहे हैं, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सड़क को पक्का बनवाने की मांग की है।