Wednesday, July 24, 2024

मतदान के साथ ही बंगाल में हिंसा भी शुरू, भांगड़ में आईएसएफ उम्मीदवार को लक्ष्य कर हमला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह 7:00 से राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस बीच जगह-जगह से हिंसा की खबरें भी आने लगी हैं। सबसे विकट परिस्थिति जादवपुर लोकसभा क्षेत्र और दक्षिण 24 परगना जिले में पड़ने वाले भांगड़ की है। यहां सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच तकरार नहीं थम रहा। शुक्रवार रात आईएसएफ प्रत्याशी की कार पर हमले का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है। कार में तोड़फोड़ की गई है। आईएसएफ प्रत्याशी उस टूटी कार को लेकर रात में भांगड़ थाना पहुंचे। हालांकि पुलिस पर आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गौरतलब है कि आईएसएफ-तृणमूल संघर्ष में भांगड़ ब्लॉक नंबर 1 का रानीगाछी इलाका शुक्रवार को रणक्षेत्र बन गया था। उस घटना के कारण आईएसएफ एजेंट को पुलिस ने उठा हिरासत में ले लिया था। खबर पाकर आईएसएफ प्रत्याशी नूर आलम खान रात में रानीगाछी इलाके में आये थे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

उस समय तृणमूल से जुड़े बदमाशों पर नूर आलम की कार का पीछा करने का आरोप लगा था। कथित तौर पर आईएसएफ उम्मीदवार की कार में भी तोड़फोड़ की गई। चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,348FollowersFollow
70,109SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय