Monday, December 23, 2024

विराट कोहली के फैन ने फिर दिया बड़ा ऑफर, इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीतने पर बांटेगा तंगड़ी कबाब

मुजफ्फरनगर। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है ।जिसको लेकर जहां इंडियन क्रिकेट टीम के लिए जगह-जगह प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है तो वही पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में तो विराट कोहली का एक फैन ऐसा भी है जिसने अपनी मशहूर चिकन बिरयानी पर विराट कोहली फैन ऑफर दिया हुआ है।

 

जिसके चलते इस वर्ल्ड कप सीरीज में विराट कोहली जब जब जितने रन बनाते थे यह दुकानदार अपनी मशहूर चिकन बिरयानी पर ग्राहकों को उतने पर्सेंट ही डिस्काउंट देता था। कल के वर्ल्ड कप फाइनल मैच में तो विराट कोहली के इस फैन ने अपनी बिरयानी पर डिस्काउंट के साथ- साथ तंगड़ी कबाब भी फ्री में लोगों को कोंबो पैक में बांटने की घोषणा की हुई है।

 

दरअसल आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद के नगर में स्थित मशहूर मकबूल चिकन बिरयानी वाला यह दुकानदार विराट कोहली का इतना बड़ा फैन है कि इस वर्ल्ड कप सीरीज के दौरान इसने अपनी मशहूर चिकन बिरयानी पर विराट कोहली फैन ऑफर दिया हुआ है।जिसके चलते जिस मैच में भी विराट कोहली जितने रन बनाता थे यह दुकानदार उतने परसेंट ही अपनी चिकन बिरयानी पर लोगों को डिस्काउंट देता था जब-जब विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में शतक लगाया है इस दुकानदार ने अपनी चिकन बिरयानी को फ्री में लोगों को खिलाया है आपको बता दे की ₹60 में मिलने वाली इस चिकन बिरयानी की प्लेट का लोगों ने इस वर्ल्ड कप में जमकर स्वाद चखा है।

 

 

अब कल जब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होना है तो इस मकबूल बिरयानी वाले ने बिरयानी पर तो डिस्काउंट दिया हुआ है ही साथ ही कल यह अपने ग्राहकों को फ्री में तगड़ी कबाब का स्वाद भी चखाएंगे ये कहे की कल इंडिया अगर यह मैच जीती है तो यहां बिरयानी खाने वालों को कोंबो पैक में तगड़ी कबाब फ्री में मिलेगा।

 

 

इस दुकान के मालिक और विराट कोहली के फैन दानिश रिजवान की माने तो जो हमने बिरयानी पर ऑफर रखा था वह तो वर्ल्ड कप पर जारी रहेगा कि जितने रन विराट कोहली के बल्ले से लगेंगे इतना परसेंट तो बिरयानी पर डिस्काउंट मिलेगा ही मिलेगा लेकिन वर्ल्ड कप पर हमने खास तौर पर एक तगड़ी कबाब का आयोजन किया है की अल्लाह इंडिया को वर्ल्ड कप जितवाएगा तो हम अपने तंगड़ी कबाब फ्री में बाटेंगे, यह जो बिरयानी का रजिस्ट्रेशन कराएंगे उन्हीं को मिलेगा बिरयानी के बाद एक तरह से यह कोंबो पैक बन जाएगा, यहां पर तैयारी तो खूब जोर-शोर से चल रही है और कल को इंशाल्लाह हमें और अच्छी खबर की उम्मीद है और इंशाल्लाह कल को अल्लाह हमें वर्ल्ड कप जिताये, तैयारी तो न्यूजीलेंड से सेमीफाइनल जीतने के बाद से ही जारी है, बस फिलहाल तो हम चक दे इंडिया कहना चाहेंगे, इस बार हमें विराट कोहली से दोहरे शतक की उम्मीद है क्योंकि शतक तो बहुत सारे हो गए और शतकों का तो अर्धशतक हो गया अब दोहरे शतक पर काम चलेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय