भाजपा-रालोद गठबंधन के डा. संजीव बालियान, सपा के हरेन्द्र मलिक व बसपा के दारा सिंह प्रजापति समेत 11 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
मुजफ्फरनगर। बहुप्रतिक्षित लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि आखिरकार आज आ ही गयी है। जिला प्रशासन ने पुलिस व अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर सभी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। देर शाम कडी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गयी हैं। मुजफ्फरनगर में 1972 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जायेंगे। लगभग 17 लाख मतदाता कुल 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी डा. संजीव बालियान, समाजवादी पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक व बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति मुख्य रूप से मैदान में डटे हुए हैं।
पुलिस प्रेक्षक, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी पोलिंग पार्टी (सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी, जनपदीय, गैर-जनपदीय पुलिस बल व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल आदि को कूकडा मण्डी स्थल से ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए रवाना किया।
पुलिस प्रेक्षक डॉ0 दिव्या वी0 गोपीनाथ, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी व सुरक्षा व्यवस्था में लगी
सभी पोलिंग पार्टी (सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारियों, जनपदीय पुलिस बल, गैर-जनपदीय पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल आदि को कूकडा मण्डी थानाक्षेत्र नई मण्डी से ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पोलिंग बूथों पर रवाना किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की गयी है तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है तथा जनपद के सभी मतदान केन्द्रो पर शतप्रतिशत केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है। साथ ही थाना मोबाइल, थाना रिजर्व मोबाइल, थाना अतिरिक्त
मोबाईल तथा क्यू आर टी का गठन किया गया है, जो लगातार मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखते हुये सकुशल चुनाव सम्पन्न करायेगे। इसी क्रम में उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे तथा मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन न ले जाने पाये।
साथ ही पुलिस प्रेक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध भी तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये।
मतदान केन्द्र सुरक्षा की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखें एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें तथा मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु किसी भी दशा में अन्दर न जाने दे। इसके साथ ही सभी को सेक्टर, जोनल व अन्य उच्चाधिकारियों के नम्बर अपने पास रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में पुलिस प्रेक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पुलिसकर्मी मतदान के उपरान्त अपनी पोलिंग पार्टी के साथ ही पोलिंग पार्टी वाहन द्वारा सुरक्षित ई.वी.एम./ मतपेटिकाओं को स्ट्रांग रूम कूकडा मण्डी स्थल में जमा कराने के बाद ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त होंगे। अंत में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान कराने हेतु निर्देशित करते हुए रवाना किया गया।