हापुड़। जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस को मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में कामयाबी मिली है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने बताया कि बीती रात बुधवार/गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस संदिग्धों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सयाना की ओर से एक मोटर साइकिल सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जब मोटर साइकिल सवार को रोकने के लिए इशारा किया तो वह मुड़कर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें बदमाश के पैर पर गोली जा लगी और वह घायल हालत में गिर गया।
पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम रोहित अर्रा बढ़पुर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली का रहने वाला बताया है। उस पर जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, डकैती, गौकशी, गैंगरेप के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि अभियुक्त ने हाल ही दो वारदातें अंजाम दी हैं, जिसमें वह वांछित चल रहा था। उसके कब्जे से एक तमंचा और बाइक, खोखा व जिंदा कारतूस और गौकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।