मेरठ। रेलवे रोड स्थित निजी अस्पताल में वार्ड बॉय ने तीमारदार युवती का हाथ पकड़ लिया। युवती ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी को मौके से भगा दिया। मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत किया और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
रेलवे रोड थाना क्षेत्र निवासी महिला निजी हॉस्पिटल में भर्ती है। देर रात तीमारदारी में लगा महिला का बेटा किसी काम से घर चला गया। अस्पताल में महिला की पुत्री थी।
आरोप है कि अस्पताल के वार्ड बॉय नाजिम हुसैन उनके कमरे में पहुंचा और युवती का हाथ पकड़ लिया। युवती के साथ बदतमीजी की। मामले की जानकारी मिलने पर राजीव गोयल, राजू आदि भाजपा नेता अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया।