Saturday, February 22, 2025

शामली में गन्ना भुगतान में देरी पर भड़के किसान, आंदोलन की चेतावनी

 

 

 

शामली। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने कसबे के शुगर मिल में गन्ना महाप्रबंधक और समिति के सचिव का घेराव किया। जल्द से जल्द भुगतान की मांग की। मामले को लेकर आगामी 19 फरवरी को कैडी गांव में पंचखयत करने का निर्णय लिया गया।

 

मुजफ्फरनगर में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां की खंडित, ग्रामीणों में रोष व्याप्त

मिल अधिकारियों ने जल्द भुगतान कराने का आश्वासन दिया मंगलवार को किसान मजदूर सगंठन के जिलाध्यक्ष सुरेश पाल सिंह पुण्डीर के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल शुगर मिल के यूनिट हेड जानेन्द्र वीर सिंह, गन्ना महाप्रबंधक लेखराज सिंह से मिला।

सपा विधायकों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे अखिलेश यादव, लिखा- रूढ़िवादियों ने बाज़ार को ही बाज़ार में बेच दिया

 

किसानों की मांग थी कि किसानों को नवम्बर तथा दिसम्बर माह का गन्ना भुगतान अविलम्ब किया जाए। कहा कि जब मिल ने चीनी विक्रय कर ली तो किसानों का गन्ने का भुगतान क्यों नहीं किया। मिल किसानों को पांच दिन का भुगतान कर रहा है अभी तक सिर्फ 20 नवम्बर तक का भुगतान किया गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत

 

किसानों को मिल 15 दिन का एक साथ भुगतान करें। मिल अधिकारियों ने दस दिन में भुगतान का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा कि मार्च माह में मिल बंद हो जाएगा मगर किसानों का अभी तक सिर्फ बीस दिन का भुगतान किया गया है।कहा कि यदि जल्द ही भुगतान नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मामले को लेकर 19 फरवरी को कैडी गांव में किसानो की पंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

 

 

 

प्रतिनिधि मंडल में दफेदार सिंह, इन्द्रपाल सतेन्द्र सिंह, नरेश तोमर ,शहजाद पुण्डीर, नरेश प्रधान, देशपाल शामिल रहे।
दूसरी ओर, भाकियू के जिला महासचिव धीरज राणा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल समिति के सचिव से मिला। भुगतान नहीं करने वाले मिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। सचिव ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर लवी राणा, सतीश राणा, प्रेम सिंह ,सन्दीप कुमार, देवेन्द्र राणा, धीरज राणा आदि शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय