Wednesday, March 26, 2025

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के वारंट जारी, पांच सितंबर को होगी सुनवाई

मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान दर्ज आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अध्यादेश और आपदा प्रबंधन अधिनियम के मुकदमे में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के जमानती वारंट जारी किए गए हैं, जबकि उनकी सभा कराने वाले तीन आरोपियों के अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किए। अगली सुनवाई पांच सितंबर को होगी।

रालोद के टिकट पर अनिल कुमार ने पुरकाजी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ा था। छह फरवरी 2022 को खामपुर गांव में बगैर अनुमति सभा करने के मामले में पुलिस ने छपार थाने में वर्तमान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के अलावा खामपुर के इमरान, गय्यूर, परवेज समेत करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

इस मामले की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी देवेंद्र सिंह फौजदार कर रहे हैं।

शुक्रवार को इमरान, गय्यूर और परवेज के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए। जबकि मंत्री के जमानती वारंट जारी हुए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय