Tuesday, January 14, 2025

हमनें दो मुंह वाले सांप सुने थे, अब देख भी रहा हूं- वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को आयुष्मान योजना को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो आयुष्मान योजना ओडिशा की पिछली बीजेडी सरकार ने रोकी हुई थी, उसका सोमवार को एमओयू साइन हो गया है।

 

मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !

 

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास से हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों में आयुष्मान योजना लागू हो गई है। लाखों-करोड़ों लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। लेकिन इस पूरे हिंदुस्तान में पश्चिम बंगाल और दिल्ली दो राज्य हैं, जिनमें एक समानता है। जहां, एक दीदी और दूसरा भ्रष्टाचार। उन्होंने आगे कहा कि समानता ये है कि दोनों के लिए तुष्टिकरण, अहंकार और खुद के लिए जीना महत्वपूर्ण है। राज्य की जनता मरती है तो मरे, राज्य की जनता को लाभ मिले ना मिले, लेकिन इन दोनों को सिर्फ अपने लिए सोचना है।

 

मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

 

आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू हो, इसके लिए हमारे सातों सांसद कोर्ट में गए। कोर्ट ने कहा है कि यदि दिल्ली के लोगों को इस योजना से लाभ मिलता है और केंद्र सरकार पैसे देने को तैयार है तो दिल्ली सरकार को इसमें क्या तकलीफ है। केंद्र सरकार द्वारा बाकि राज्यों में पैसा दिया जा रहा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने दिल्ली की आप सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा कि हमने दो मुंह वाले सांप सुने थे, अब देख भी रहा हूं। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना दिल्ली के लिए खराब है, लेकिन पंजाब में चल रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘मस्जिद’ के सामने पढ़ी जानी थी ‘हनुमान चालीसा’,कोतवाल ने ली कुछ दिन के लिए मौहलत !

 

पंजाब में चलेगी, क्योंकि वहां चुनाव नहीं हैं। दिल्ली में चुनाव है तो प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना नहीं चलेगी। उन्होंने आगे कहा कि पीएम अभिम योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की प्रक्रिया की जाती है। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए 2 हजार 400 करोड़ रुपये दिल्ली को दिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल कहते हैं नहीं लूंगा। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज कोर्ट में एफिडेविट देकर कहते हैं कि हमें ये नहीं लेना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!