मुरादाबाद। हमने 101 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। हमारा मकसद हिंदू राष्ट्र बनाना है। हनुमान चालीसा के जरिए जैसे हनुमान जी ने लंका फतह की थी हम हिंदू राष्ट्र बनवा लेंगे। यह बातें श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुरादाबाद में आयोजित तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा के द्वितीय दिवस पर भक्तों को संबोधित करते हुए कही।
श्रीराम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट व लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में नया मुरादाबाद स्थित लोहिया स्टेट सेक्टर-6 में आयोजित श्री हनुमंत कथा में पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तेरी अजब निराली शान, बागेश्वर बालाजी, लाल वीर लाली लसे, सियाराम मैं सब जग जानीं, श्रीराम जय राम जय-जय राम, मेरा महावीर बजरंगी जमाने से निराला है, वो तेरा है वो मेरा है, वही अंजनी का लाला है, तुम्हीं मेरी नैया आदि भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालु झूमे।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमेशा स्थान और संगत का बहुत महत्व होता है। यदि संसार में रमकर रहोगे तो जीते जी नर्क में रहोगे। भगवान हनुमान के होके रहोगे तो परम सुख की प्राप्ति होगी। हनुमान जी की शरण में रहोगे तो संकटों की मजाल नहीं जो तुम्हारा बाल भी बांका कर पाए।
इस अवसर पर मुख्य अजमान विनीत कुमार लोहिया, पीयूष लोहिया, अनमोल लोहिया, जयदेव यादव, पंकज सक्सेना, राकेश गुप्ता, देवेंद्र बिष्ट, विनीत गुप्ता, गौरव अग्रवाल, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, विनोद राय, जयदेव यादव, अजय गुप्ता, मोहित डूडेजा, रचित अग्रवाल, गिरीश चन्द्र, अमित गुप्ता, अविनाश गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।