Saturday, April 19, 2025

दुर्घटना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को दक्षिण कोलकाता स्थित अपने घर में फिसलकर गिर गईं। उनके सिर में चोट आई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अनुसार, मुख्यमंत्री गुरुवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर टहलते समय फिसलकर गिर गईं।

टीएमसी ने अपने एक्स अकाउंट पर ममता बनर्जी के चोटिल होने की जानकारी दी। टीएमसी ने लिखा, ”हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को गंभीर चोट आई है। उनके लिए प्रार्थना कीजिए।”

टीएमसी के सोशल मीडिया सेल ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मुख्यमंत्री के माथे से खून बहता देखा जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी को एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज किया।

सूत्रों ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी को उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें :  जम्मू कश्मीर : एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में पाक हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र क‍िया दाखिल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय