शामली। एक भट्टा मजदूर ने मालिक के खिलाफ एसपी शामली से शिकायत की है। आरोप है कि भट्टे पर काम करते समय गारा मशीन की चपेट में आने से मजदूर के एक हाथ की उंगलियां कट गई,लेकिन मालिक ने ना तो इलाज कराया और ना मजदूरी के पैसे दिए। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
मंगलवार को शामली के मोहल्ला पंसारियान निवासी भट्टा मजदूर शामली पुलिस ऑफिस पर एसपी से शिकायत करने के लिए पहुंचा। भट्टा मजदूर ने बताया कि वह साथियों के साथ शामली के सेंहटा रोड पर स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। काम के दौरान गारा मशीन की चपेट में आने से उसके दाहिने हाथ की सारी उंगलियां कट गई थी।
मजदूर ने आरोप लगाया कि इलाज में करीब 80 हजार रूपए खर्च हुए हैं, लेकिन भट्टा स्वामी ने ना तो उसका इलाज कराया है और ना ही उन्हें मजदूरी के करीब एक लाख 80 हजार रूपए का भुगतान किया है। भट्टा मजदूर का आरोप है कि मालिक और ठेकेदार ने इलाज और भुगतान करने से साफ इंकार करते हुए कहीं पर भी शिकायत कर लेने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।