नई दिल्ली। सऊदी अरब से एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है। सऊदी सरकार ने हज सीजन 2025 के मद्देनजर भारत समेत 14 देशों के नागरिकों के लिए उमराह, बिजनेस और फैमिली विजिट वीजा पर अस्थायी रोक लगाने का फैसला किया है। यह प्रतिबंध जून 2025 के मध्य तक प्रभावी रहेगा, यानी कि हज समाप्त होने तक इन देशों के लोगों को नए वीजा जारी नहीं किए जाएंगे।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय तीर्थयात्रा के दौरान ज़ायरीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अत्यधिक भीड़ से बचने के उद्देश्य से लिया गया है। सऊदी अरब हर साल लाखों हज यात्रियों की मेजबानी करता है, और इस बार भीड़ नियंत्रण को लेकर पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है।
मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी
इस अस्थायी रोक का असर भारत,पाकिस्तान,बांग्लादेश,इंडोनेशिया,मिस्र,इराक,नाइजीरिया,यमन,सूडान,अल्जीरिया,जॉर्डन,ट्यूनीशिया,इथोपिया,मोरक्को देशों के नागरिकों पर पड़ेगा।
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार
सऊदी अधिकारियों ने उमराह वीजा जारी करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2025 निर्धारित की है। इसके बाद हज संपन्न होने तक कोई नया उमराह या विजिट वीजा जारी नहीं किया जाएगा। यह फैसला एक साल की मल्टीपल एंट्री वीजा सेवा को पहले ही सस्पेंड किए जाने के बाद लिया गया है। फरवरी 2025 में सऊदी सरकार ने इन 14 देशों के नागरिकों के लिए यात्रा को केवल 30 दिन की सिंगल एंट्री वीजा तक सीमित कर दिया था।
इस फैसले के बाद हज और उमराह से जुड़ी एजेंसियों, ट्रैवल कंपनियों और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने ट्रैवल प्लान्स और बुकिंग्स को लेकर सावधानी बरतें और आधिकारिक निर्देशों पर नजर बनाए रखें।
हज इस्लाम धर्म के पाँच स्तंभों में से एक है, और दुनिया भर से लाखों मुसलमान हर साल सऊदी अरब के मक्का और मदीना की यात्रा करते हैं। सुरक्षा, स्वास्थ्य और लॉजिस्टिक कारणों से सऊदी सरकार हर वर्ष हज के दौरान कुछ व्यवस्थागत बदलाव करती है, ताकि सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण मिल सके।
सऊदी सरकार ने संकेत दिया है कि हज सीजन समाप्त होने के बाद वीजा प्रतिबंध की समीक्षा की जाएगी। उम्मीद है कि जुलाई 2025 के बाद वीजा सेवाएं फिर से सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएंगी।