गाज़ियाबाद। थाना लोनी क्षेत्र की अशोक विहार चौकी अंतर्गत निशांत कॉलोनी चौराहे पर स्थित मंदिर में स्थापित भगवान शनिदेव की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के कोने पर स्थापित शनिदेव की मूर्ति को चोरी करने का प्रयास किया। मूर्ति को मंदिर से हटाते समय वह व्यक्ति संतुलन नहीं बना सका और मूर्ति हाथ से फिसलकर गिर गई, जिससे वह खंडित हो गई। इसके बाद आरोपी मूर्ति को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही अशोक विहार चौकी प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना लोनी पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मैनुअल इनपुट के आधार पर आरोपी को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसका उद्देश्य मूर्ति की चोरी करना था, लेकिन गलती से मूर्ति गिर गई और टूट गई, जिसके बाद वह डरकर मौके से भाग गया।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति सामान्य कर ली गई है। मंदिर समिति एवं स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताया है।