Wednesday, January 22, 2025

दक्षिणी दिल्ली में बीएमडब्ल्यू चला रही महिला ने खोया नियंत्रण, 4 लोग हुए घायल

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में रविवार को एक बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक खड़ी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार राहगीर घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि मस्जिद मोठ में दुर्घटना होने के बारे में सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में एक कॉल आई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, “बीएमडब्ल्यू कार, जिसे एक महिला चला रही थी, उसने सड़क किनारे खड़ी कार सियाज़ को टक्कर मार दी थी। संयोग से सियाज़ के अंदर कोई नहीं था।”

उन्‍होंने कहा, “टक्कर इतनी जोरदार थी कि सियाज़ कार ने चार राहगीरों को भी टक्कर मार दी। घायल लोगों की पहचान यशवंत नलवाडे (58), देवराज मधुकर गर्गटे (50), मनोहर (62) और नितिन कोल्हापुरी के रूप में हुई।” उन्होंने बताया कि जो लोग घायल हुए हैं, वे रात में खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहे थे।

डीसीपी ने कहा, “उन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया। सभी घायल व्यक्तियों की एमएलसी तैयार की जा रही है।”

अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। डीसीपी ने कहा, “आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिला ड्राइवर को भी उसके परिवार के सदस्यों के साथ मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!