नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि ‘संजीवनी योजना’ और ‘महिला सम्मान योजना’ नामक योजनाएं फिलहाल राजधानी में लागू नहीं हैं। इन योजनाओं को लेकर चल रहे प्रचार को विभागों ने गुमराह करने वाला बताते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की है।
‘संजीवनी योजना’ के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आय मानदंड के बिना सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का दावा किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने इसे झूठा बताते हुए जनता से कहा है कि इस तरह के दावों पर भरोसा न करें।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी साफ किया है कि ‘महिला सम्मान योजना’ नाम की कोई योजना दिल्ली में लागू नहीं है। विभाग ने इस प्रचार को भ्रामक करार दिया है।
मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन योजनाओं को लेकर कुछ लोग बौखलाए हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आप के वरिष्ठ नेताओं पर रेड और फर्जी मुकदमे तैयार किए जा रहे हैं और उनकी सहयोगी आतिशी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कही है।
इन योजनाओं को लेकर चल रहे प्रचार और सरकारी खंडन ने जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जहां बड़े स्तर पर रजिस्ट्रेशन ड्राइव चला रहे हैं, वहीं सरकारी विभागों के खंडन ने इस प्रचार को झटका दिया है। चुनाव से पहले इस मुद्दे ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।