Wednesday, December 25, 2024

कब्रिस्तान में कब्रों की मिटटी बैठने से चिंता में मुतवल्ली, जनप्रतिनिधियों से की ये मांग

मेरठ। बारिश का कहर जारी है। वहीं, कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कब्रिस्तान में कब्रों की मिट्टी बैठने लगी है। इससे लोग चिंता में आ गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारी बारिश के चलते कब्रिस्तान में कब्रों की मिट्टी बैठने लगी हैं। इससे वक्फ बाले मियां के मुतवल्ली मुफ्ती अशरफ चिंता में हैं।

वहीं, बारिश के चलते जहां आम जीवन प्रभावित है तो वहीं कब्रों की मिट्टी भी बैठने लगी है। नौचंदी क्षेत्र के बाले मियां कब्रिस्तान सभी वर्ग के परिवारों के लिए है। जिसमें कोई भी परिवार मृतक परिजन को दफना सकते हैं। लेकिन इन दिनों भारी बारिश के चलते कब्र की मिट्टी बैठने लगी है, जिससे वक्फ बाले मियां के मुतवल्ली मुफ्ती अशरफ चिंतित हैं।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम जनता से मिट्टी डलवाने की अपील की है। कोरोना काल में अधिक संख्या में जनाजे आने के बाद शहर विधायक रफीक अंसारी ने कब्रिस्तान में मिट्टी डलवाई थी। हालांकि निवर्तमान पार्षद गफ्फार ने सवाल उठाए थे, कि नगर निगम द्वारा मिट्टी डलवाई गई है। जबकि विधायक इसका श्रेय लेना चाह रहे हैं। कोरोना के बाद फिर से कब्रिस्तान में मिट्टी डलवाने की जरूरत पड़ी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय