Monday, April 21, 2025

नोएडा में तेज बारिश में मकान गिरा, एक की मौत दो घायल

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के चलते थाना जेवर क्षेत्र के कस्बा जेवर में स्थित एक व्यक्ति का मकान गिर गया। इस घटना में 3 लोग मकान के मलबे में दब गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात को हो रही तेज बारिश के चलते कस्बा जेवर में रहने वाले सतवीर पुत्र जगदीश का मकान गिर गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सतबीर (42 वर्ष), उसकी पत्नी अनुराधा (38 वर्ष) तथा उनका बेटा नितिन (19 वर्ष) मलबे के नीचे दब गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस व आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें मलबे से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने सतवीर को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें :  वित्तीय वर्ष 2025-26 की तैयारी शुरू, नोएडा परिवहन विभाग का बड़ा ऐलान
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय