नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के चलते थाना जेवर क्षेत्र के कस्बा जेवर में स्थित एक व्यक्ति का मकान गिर गया। इस घटना में 3 लोग मकान के मलबे में दब गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात को हो रही तेज बारिश के चलते कस्बा जेवर में रहने वाले सतवीर पुत्र जगदीश का मकान गिर गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सतबीर (42 वर्ष), उसकी पत्नी अनुराधा (38 वर्ष) तथा उनका बेटा नितिन (19 वर्ष) मलबे के नीचे दब गए।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस व आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें मलबे से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने सतवीर को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।