Wednesday, December 18, 2024

ईयर एंडर 2024 : इस साल हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक समेत इन सितारों ने लिया तलाक

मुंबई। विदाई की दहलीज पर खड़ा साल 2024 कई मीठी और कड़वी यादों से भरा रहा। इस साल कई सितारे शादी के बंधन में बंधे, तो कई सितारों का बंधन उनके हमसफर के साथ हमेशा के लिए टूट गया और तलाक के बक्से में बंद हो गया। इन सितारों की सूची में कई नाम प्रशंसकों को झटका देने वाले भी साबित हुए।

तलाक लेने वाले सेलेब्स की लिस्ट में एआर रहमान-सायरा बानो, धनुष-ऐश्वर्या समेत और भी कई नाम शामिल इस साल सबसे ज्यादा झटका देने वाली खबरों में से एक था एआर रहमान-सायरा बानो के अलगाव की खबर। म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा बानो के साथ तलाक लेने का फैसला किया। 1995 में रहमान और सायरा बानो शादी की बंधन में बंधे थे। उनके तीन बच्‍चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जयम रवि और आरती भी इस साल तलाक लेने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। जयम रवि और आरती ने साल 2009 में शादी रचाई थी।

शादी के 25 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और सितंबर 2024 में अपने तलाक की घोषणा की। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ‘थलाइवा’ रजनीकांत के बेटी-दामाद भी इस साल तलाक ले चुके हैं। अभिनेता धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने साल 2022 में ही अपने अलग होने की घोषणा कर दी थी। 2024 में कोर्ट की तरफ से दोनों को आधिकारिक रूप से तलाक की मंजूरी मिल गई है। हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक ने इसी साल जुलाई, 2024 में अपने तलाक की घोषणा की थी। हार्दिक और नताशा ने चार साल साथ रहने के बाद एक बयान जारी किया था, इसमें चार साल साथ रहने के बाद आपसी सहमति से अलग होने की बात कही।

दोनों को एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है। ईशा देओल-भरत तख्तानी ने एक संयुक्त बयान जारी कर अलग होने की जानकारी दी थी। पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा था, “हमने आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव की वजह से हम अपनी बेटियों पर इसका असर नहीं पड़ने देंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय