मेरठ। कांवड़ यात्रा की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। इसको लेकर मेरठ के पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी अलर्ट मोड पर हैं। चार जुलाई यानी कि कल जिला प्रशासन ने कांवड़ शिविर संचालकों की बैठक बुलाई है।
मेरठ प्रशासन ने चार जुलाई को चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित बृहस्पति भवन में कांवड सेवा शिविर संचालकों के साथ बैठक बुलाई है। इस बारे में अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) बृजेश सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियो को पत्र प्रेषित करते हुये बताया कि कांवड मेला 2024 जुलाई माह में प्रारंभ होने वाला है।