लखनऊ। डिजिटल अटेंडेंस का आदेश योगी सरकार ने वापस लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के 6 लाख टीचर कर विरोध कर रहे थे। जिसमें अखिलेश यादव ने भी समर्थन किया था। ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था का जमकर बहिष्कार हो रहा था। 6 लाख शिक्षकों में सिर्फ 16 हजार ने ऑनलाइन अटेंडेंस लगाई थी। जिसमें 14 जिले ऐसे हैं जहां शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं लगाई है। भदोही जिले में 1058 शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस लगाई है। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था।