Friday, May 23, 2025

‘आप’ का दिल्लीवासियों को पानी देने वाला वादा सिर्फ फाइलों में – कैलाश गहलोत

नई दिल्ली। बिजवासन सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर जुबानी हमला बोला है। गहलोत ने आरोप लगाया है कि ‘आप’ के राज में दिल्लीवासियों को पानी देने का वादा सिर्फ पेपर और फाइलों में दब कर रह गया है। कैलाश गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक वीडियो दिखाया, जिसमें उन्होंने आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने नया एडवेंचर किया है, जिसमें पाइप घर के ऊपर से जा रही है। उन्होंने कहा, “10 साल में दिल्ली की आप सरकार ने नया मॉडल निकाला है।

 

 

हमने सुना है कि पानी की लाइन सड़क के नीचे होती हैं, लेकिन उनके नए मॉडल के अनुसार पानी की पाइपें खंभों पर चल रही हैं। पाइपों का पूरा गुच्छा बना हुआ है। वीडियो में मैंने हजारों पाइप दिखाए।” उन्होंने कहा, “दिल्ली में सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है और उसके बाद गंदे पानी के निकासी की है। नरेला, बावन, मुंडका और नजफगढ़ में आज भी कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां पर सप्ताह में एक ही दिन पानी आता है, वो भी आधे घंटे के लिए। अगर उस दिन कोई बिजली चली जाए या कोई दिक्कत हो जाए, तो लोगों को पूरे सप्ताह इंतजार करना होता है। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से दिल्ली वालों को पानी देने में फेल साबित हुई है।

 

उन्होंने हर घर जल पहुंचाने का जो वादा किया था, वो सिर्फ पेपरों और फाइलों में रह गया है।” हरियाणा से आने वाले पानी में जहर होने वाले केजरीवाल के बयान पर गहलोत ने कहा, “हम सभी वह पानी पी रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी वो पानी पी रहे हैं। खुद अरविंद केजरीवाल भी वही पानी पी रहे हैं और हम लोग तो बिल्कुल स्वस्थ हैं। मेरे हिसाब से इस तरह का स्टेटमेंट देना बिल्कुल गलत है।” उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान है। वहीं, मतगणना 8 फरवरी को होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय