मेरठ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र (माय भारत) के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसके अंतर्गत पिलाना विकास खंड के देवास पब्लिक स्कूल हिसावदा में जागरूकता संगोष्ठी, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिताएं हुई।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत, मां गंभीर
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह और श्रवण कुमार ने युवाओं से संवाद कर एड्स व एचआईवी की रोकथाम में युवाओं के योगदान को स्पष्ट करते हुए गांव समाज में जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सुषमा त्यागी ने किया।
भोकरहेड़ी में निर्माण कार्य में अनियमितत्ता, चेयरमैन ने किया निरीक्षण, जांच के दिए आदेश
जागरूकता संगोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग के काउंसलर अंबुज चौधरी और मीनाक्षी द्वारा युवाओं को एड्स व एचआईवी के लक्षण एवं इसके उपचार की जानकारी दी गई। एचआईवी एक ऐसा वायरस है, जो शरीर की इम्युनिटी को कमजोर कर देता है। एड्स एचआईवी संक्रमण का अंतिम चरण है। कांउसलर ने बताया कि एड्स किसी को छूने, साथ रहने व साथ खाने से नहीं फैलता। यह संक्रमित व्यक्ति की सूई लगाने, असुरक्षित यौन संबंध बनाने, नशे के लिए इंजेक्शन लगाने में एक सूई का इस्तेमाल करने, टैटू बनाने में एक ही सूई का इस्तेमाल करने आदि से होने की आशंका रहती है।
वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल
देवास पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने एड्स दिवस की थीम “सही मार्ग अपनाए” पर आधारित जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर एड्स, टीबी जैसे संक्रामक बीमारियों से बचाव का संदेश दिया। इस दौरान मेरा युवा भारत द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने एड्स एवं अन्य संक्रामक बीमारियों के संबंध में अपने विचार साझा किए। भाषण प्रतियोगिता में अवनी, सृष्टि और शिखा अव्वल रहे। वहीं पेंटिंग कॉन्टेस्ट में अनुष्का, वंश और साक्षी की पेंटिंग चुनी गई। विजेताओं को देवास पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ओंकार यादव, वाइस चेयरमैन शालू मलिक, निदेशक शांतनु मलिक, प्रधानाचार्य डॉली भारद्वाज द्वारा मेरा युवा भारत बैज, प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम
कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक विजय सिंह, निर्णायकों में आधार चौधरी, प्रीति यादव, मयंक राठौड़, सौरभ उज्ज्वल, तनु त्यागी, स्वयंसेवकों में दानिश मलिक, पंकज, हिमांशु शर्मा, पवित्रा धामा आदि का योगदान रहा।