सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की दो बाइकें भी बरामद की है।
बता दें कि देहात कोतवाली क्षेत्र में हलालपुर निवासी सोनू सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने ग्रीन पार्क 62 फुटा रोड से उसकी बाइक चोरी कर ली है। इसके अलावा शारिक खान निवासी ग्राम हरपाली थाना रामपुर मनिहारान की भी बाइक चोरी हुई थी। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
थाना कुतुबशेर पुलिस ने आज दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए चेकिंग के दौरान हौजखेड़ी चौराहे के पास से आमिर पुत्र खुर्शीद निवासी मटिया महल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइकें भी बरामद की है।