गाजियाबाद। लिंक रोड थानाक्षेत्र में मजदूर की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मजदूर का शव पुलिस को सड़क पर पड़ा मिला। मजदूर की छाती पर वायीं ओर किसी नुकीली वस्तु से वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पहचान भानू उर्फ निशांत पुत्र किशन शर्मा के रूप में की गई है।
रात में करीब सवा 12 बजे हल्का प्रभारी को चीता मोबाइल पर गश्त के दौरान भानू मृत अवस्था में पड़ा मिला। मूलरूप से बिहार का रहने वाला था भानू एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भानू मूलरूप से बिहार का रहने वाला था। भानू पिछले करीब एक वर्ष से महारापुर में रहकर कबाड़ी का काम करता था। भानू किराए के कमरे में अकेला रहता था।
वारदात के संबंध में और विस्तृत जानकारी के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।