नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के बडपुरा गांव के रहने वाले एक युवक के ऊपर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की नियत से गोली चला दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के बड़पुरा गांव के रहने वाले हरेंद्र उत्तर कुंवर पाल नामक युवक के ऊपर पुरानी रंजिश के चलते राणे पुत्र महिपाल निवासी गांव गढ़ी थाना दादरी व दो अन्य लोगों ने जान से मारने की नियत से गोली चलाई।
उन्होंने बताया कि गोली हरेंद्र के शरीर में लगी है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि उपचार के उसे एक अस्पताल में परिजनों ने भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।