Sunday, April 6, 2025

अब नहीं होगी देरी, 7 मिनट में पहुंचेगी एम्बुलेंस,मुज़फ्फरनगर को मिली नई सौगात,कपिल देव अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी

 

 

मुज़फ्फरनगर। जिला अस्पताल में डायल 102 नंबर की 8 एम्बुलेंस को राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सौजन्य से मुजफ्फरनगर में चल रही डायल 102 नंबर की 8 एंबुलेंसों नें 3 लाख किलोमीटर का सफर पूरा कर लिया है। जिनकों बदलकर नई एंबुलेंस दी गई।

 

तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए कटिबंद है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि एंबुलेंस में सभी इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध है और डिलीवरी की किट ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाइयां मौजूद है। इससे क्षेत्र के लोगों को बहुत राहत मिलेगी। एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम भी घटकर 8 मिनट रह गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !

 

एंबुलेंस कार्यक्रम अधिकारी राजेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश भर में 2000 से ज्यादा एंबुलेंस दी गई है उसी क्रम में मुजफ्फरनगर को भी 14 डायल 102 एंबुलेंस और 21 एंबुलेंस डायल 108 की मिली है। जिसमें पहले चरण की डायल 102 की 8 एम्बुलेंस आ गई है। इनका शुभारंभ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के कर कमल से हुआ है। उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस मरीजों को रात पहुंचाएगी और इन सभी एंबुलेंस में इमरजैंसी किट और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है। राजेश रंजन ने बताया कि जिले में एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम 12 मिनट से घटकर 7 मिनट रह गया है अब एंबुलेंस 7 मिनट में मरीज को अस्पताल पहुंचा देती है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय