Sunday, January 19, 2025

उमेश पाल हत्याकांड: मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई फरार, पुलिस पर उठे सवाल

प्रयागराज। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम अब दुबई फरार हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, उसने अपना नाम बदलकर और फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए कोलकाता एयरपोर्ट से 6 दिसंबर को दुबई के लिए उड़ान भरी। सैयद वसीमुद्दीन नामक पासपोर्ट के जरिए गुड्डू मुस्लिम एतिहाद एयरलाइंस की कोलकाता-दुबई फ्लाइट में सवार हुआ।

 

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को फिर मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, यूपी सरकार ने किये आदेश जारी

गुड्डू मुस्लिम, जिसे “गुड्डू बमबाज” के नाम से जाना जाता है, माफिया अतीक अहमद का खास साथी था। फरवरी 2023 में उमेश पाल की हत्या में वह सीसीटीवी फुटेज में बम फेंकते हुए नजर आया था। इस हत्याकांड के बाद से ही वह फरार चल रहा था।

 

कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार

गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस और कई केंद्रीय एजेंसियां लगातार प्रयासरत थीं, लेकिन वह दो साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। अब उसके दुबई फरार होने की खबर ने पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रयागराज में राकेश टिकैत ने संगम में किया स्नान,कहा-सरकार किसानों के प्रति उदासीन, योगी सरकार की तारीफ भी की

गुड्डू मुस्लिम ने कोलकाता एयरपोर्ट पर फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर सुरक्षा में तैनात जवानों को चकमा दिया। पश्चिम बंगाल की राजधानी में एयरपोर्ट से मिली इस खुफिया जानकारी को केंद्रीय एजेंसियों ने यूपी पुलिस से साझा किया।

 

उमेश पाल, बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। फरवरी 2023 में उनकी हत्या प्रयागराज में हुई। घटना के सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते हुए साफ दिखाई दिया। इस हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर किया गया, जबकि अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को पुलिस कस्टडी में मार दिया गया।

 

गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। उसके दुबई भागने की पुष्टि के बाद यूपी पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की विफलता पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के भी फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़ने की आशंका जताई जा रही है।

यह घटना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता को पकड़ने में नाकामी ने कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!