गाज़ियाबाद। लोनी के गोरी पट्टी मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मानसिक रूप से बीमार बहन की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या के पुराने मामले में 27 साल बाद जेल से रिहा होकर हाल ही में घर लौटा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक शराब का आदी है और आए दिन घर में पैसे को लेकर विवाद करता था। बुधवार रात उसने अपनी बहन अफसार (26) से शराब के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। बताया गया कि अफसार मानसिक रूप से बीमार थी और मां के साथ लोनी मेन बाज़ार में दवा लेने जा रही थी, तभी अचानक दोनों में कहासुनी हो गई और आरोपी ने पास में ही मौजूद कैंची से बहन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल अफसार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में 27 साल की सजा पूरी कर घर लौटा था। मोहल्ले के लोगों और परिजनों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है।
मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।