गाजियाबाद। मुरादनगर के मिलक रावली गांव में युवक विनोद की हत्या का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पत्नी को अपशब्द कहने पर नाराज पड़ोसी मोहित शर्मा ने डंडे से पीटकर विनोद की हत्या की थी। पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में कई अस्पतालों पर मारा छापा, मिली एक्सपायरी दवाइयां, कई अस्पताल किये गए सील
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बुधवार सुबह मिलक रावली गांव में विनोद पुत्र ओमवीर का शव उसकी चारपाई पर पड़ा मिला था। विनोद के भाई मनोज की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मोहित शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है, मंगलवार रात वह ड्यूटी से अपने घर आया तो देखा उसकी पत्नी को विनोद गाली दे रहा है। विरोध करने पर वह डंडा लेकर आ गया।
मोहित ने डंडा छीनकर विनोद के पैरों पर मार दिया, डंडा पैरों में लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर में चोट लग गई। घायल अवस्था में वह अपनी चारपाई पर जाकर लेट गया। बुधवार सुबह मां राजबाला ने विनोद को उठने के लिए आवाज लगाई तो उसने कोई हरकत नहीं की। परिजन उन्हें लेकर पास के क्लीनिक में लेकर गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।