Friday, November 22, 2024

गाजियाबाद में लंबी दूरी की ट्रेनों में लूट करने वाले गिरोह का सरगना जीआरपी ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों जैसे वैशाली व संपर्क क्रांति के स्लीपर व सामान्य कोच में घुसकर यात्रियों का सामान लूटने व चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यात्रियों से नजदीकी बनाकर उनको खाने पीने के सामान में नशीला पदार्थ देकर बेहोश भी कर देता था और उनके मोबाइल, लैपटॉप आदि को भी चोरी कर ले जाता था। उसने कई मोबाइल से यूपीआई के जरिये यात्रियों के खाते से लाखों रुपये भी निकाल लिए थे।

 

मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी

 

जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों को बेहोश करके कीमती सामान चोरी व लूट की सूचनाएं मिल रही थीं। जीआरपी की टीम इस पर तभी से काम कर रही थी। यात्रियों के मोबाइल लोकेशन व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लोनी के अंकुर विहार निवासी मोहम्मद सगीर को गिरफ्तार किया गया। वह मूलरूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर 12 यात्रियों के मोबाइल, लैपटॉप, नकदी बरामद की गई गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेनों में खासतौर से वैशाली व संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनाें के सामान्य व एसी कोच में घुस जाता था।

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

 

 

वहां यात्रियों से नजदीकी बनाकर उनसे बातचीत शुरू कर देता था फिर उनको खाने व पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर दे देता था। बेहोश होने पर उनके मोबाइल, बैग आदि सामान लेकर ट्रेनों से उतर जाता था। आरोपी ने यात्रियों के मोबाइल का पासवर्ड पता करके यूपीआई के जरिये उनसे खाते से भी लाखों की रकम निकाल ली थी। जांच में पता चला कि उसके खिलाफ गाजियाबाद के इटावा, फिरोजाबाद में भी जहरखुरानी से जुड़े चार मुकदमे दर्ज हैं। उसके अन्य साथियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय