गाजियाबाद। निवाड़ी थाना क्षेत्र के डबाना गांव में 15 अप्रैल को आयोजित एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया, जब मामूली कहासुनी ने हिंसक झड़प और फायरिंग का रूप ले लिया।
इस घटना में एक युवक गोलियों से घायल हुआ, जबकि दूसरे युवक को पिस्टल की बट से मारा गया, जिससे उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि इस हमले में गांव के लोकेंद्र, राहुल, निवाड़ी के चर्चिल और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। घटना के दौरान फायरिंग करता हुआ एक व्यक्ति मौके से भागता हुआ भी नजर आया, जिसकी पुष्टि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी की है।
पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया है, लेकिन घटना के चार दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस निष्क्रियता से नाराज़ होकर पीड़ितों ने अपने मकान पर “मकान बिकाऊ है” के पोस्टर चिपका दिए हैं।
मुज़फ्फरनगर शिव चौक मंदिर में हंगामा, श्रद्धालु से भिड़ा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और वे अपने ही गांव में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। उनका आरोप है कि आरोपियों को सत्ताधारी पार्टी (BJP) के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
पीड़ितों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। उनका सवाल है—”अगर हम अपने गांव में ही सुरक्षित नहीं हैं, तो जाएं तो कहां?”