नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना कासना और थाना बीटा-टू में अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं ने मुकदमा दर्ज कराया है कि प्लाट बेचने के नाम पर उनसे 79 लाख और 35.67 लाख रुपयों की दबंगों ने धोखाधड़ी की गई है। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, कार छोड़कर भाग निकला चालक
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रेखा भाटी पत्नी अनित भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रामपाल पुत्र रामरिख निवासी ग्राम घंघोला को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहण के एवज में आबादी के लिए 1190 वर्ग मीटर का प्लाट आवंटित किया था। पीड़िता ने रामपाल और उनके परिजनों से उक्त प्लाट को खरीदने की बात की तथा 49 लाख 10 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। पीड़िता के अनुसार उन्होंने 49 लाख रुपए आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया। 10 हजार रुपए रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ।
महिला के अनुसार जब उन्होंने आरोपियों से प्लाट की रजिस्ट्री करने की बात की तो उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 30 लाख रुपए विकास शुल्क के रूप में डिमांड किया है। जिसे जमा करना है। आरोपियों ने महिला से 30 लाख रुपए ले लिया। उनके अनुसार जब 8 जनवरी 2025 को वह अपने पति के साथ ग्राम घंघोला में आरोपियों से प्लाट की रजिस्ट्री के लिए बात करने गई तब रामपाल, बीरम, मनोज, अजीत उर्फ कल्लू और अमित ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की तथा कहा कि हम तुम्हें प्लाट नहीं देंगे। अगर प्लाट लेना है तो एक करोड़ रूपया और दो। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है।
दंगा करने की हिम्मत की तो दंगाई की संपत्ति बांट दी जाएगी गरीबों को : योगी आदित्यनाथ
दूसरे मामले में थाना बीटा-टू के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि इशरत नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शाहदरा की रहने वाली है। पीड़िता के अनुसार उन्होंने वशीरन आदि से 410 वर्ग मीटर का प्लॉट लिया था। यह प्लाट ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जमीन अधिग्रहण के बाद आबादी के एवज में दिया गया था। पीड़िता के अनुसार 13 मई 2022 को दोनों पक्षों के बीच सौदा तय हुआ। प्लाट 35 लाख 67 हजार रुपए में बेचने की बात हुई।
महिला के अनुसार उन्होंने 24 लाख 81 हजार रुपए ऑनलाइन तथा शेष राशि नकद के रूप में आरोपियों को दे दी। पीड़िता के अनुसार जब उन्होंने प्लाट को अपने नाम ट्रांसफर करने की बात की तो आरोपी टालमटोल करते रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 10 दिसंबर वर्ष 2024 को आरोपी गणों ने उसे सब रजिस्टार ऑफिस ग्रेटर नोएडा में बुलाया तथा वहां पर उक्त लोगों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। कहा कि तुम्हारे नाम प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करेंगे, ना ही तुम्हारा पैसा वापस करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला ने वशीरन, समयददीन, यूनुस, अनीस, और इसरायल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।