Saturday, February 22, 2025

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जनवरी में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 1.5 करोड़ रही

नई दिल्ली। भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जनवरी में 1.5 करोड़ रहने का अनुमान है। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई। जनवरी 2025 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में मासिक आधार पर 0.7 प्रतिशत और पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14.5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। आईसीआरए की रिपोर्ट में बताया गया कि एयरलाइन ट्रैफिक इस साल जनवरी में प्री-कोविड स्तर (जनवरी 2020) के आंकड़े से 17.9 प्रतिशत अधिक था।

 

मुज़फ्फरनगर में ज़मीनी विवाद के चलते युवक पर लाठियों की बारिश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 25 के पहले 10 महीनों (अप्रैल 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक) में कुल 13.72 करोड़ यात्रियों ने घरेलू मार्गों पर उड़ान भरी है। इसमें सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह वित्त वर्ष 20 के प्री-कोविड स्तरों से 13 प्रतिशत अधिक है। जनवरी में भारतीय विमान कंपनियों में अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात का प्रदर्शन भी मजबूत रहा है।

 

 

मुज़फ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार तक जायेगा गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी

वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में विमानों में अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक 2.48 करोड़ यात्रियों तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत की वृद्धि और पूर्व-कोविड स्तरों की तुलना में 41.7 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू एविएशन इंडस्ट्री का पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) जनवरी 2025 में 92.1 प्रतिशत रहा है, जो कि जनवरी 2024 में 89.2 प्रतिशत था।

 

मुजफ्फरनगर की ज़ोया खान गिरफ्तार, डॉन की है तीसरी बीवी, मुज़फ्फरनगर से ही ले गई थी ड्रग्स !

 

हालांकि, यह जनवरी 2020 (प्री-कोविड) में 85 प्रतिशत पर था। ईंधन लागत, एयरलाइन परिचालन व्यय का एक महत्वपूर्ण घटक है, इसमें कुछ राहत देखी गई है। अप्रैल से जुलाई 2024 तक एटीएफ की कीमतें सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत अधिक थीं और अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक इसमें सालाना आधार पर 14.7 प्रतिशत की कमी आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल मिलाकर अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 की अवधि में एटीएफ की कीमतों में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.1 प्रतिशत की कमी आई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय