नई दिल्ली। निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर पूज्य श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज के दिल्ली आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी ने अपने निवास स्थान पर पूज्य गुरुजी का श्रद्धापूर्वक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर चरण पूजन, माल्यार्पण और आशीर्वाद ग्रहण कर पूज्य गुरुजी को सादर नमन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे स्वयं पूज्य गुरुजी ने संपन्न किया।
कुछ लोग बालियान व गठवाला खाप के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं: टिकैत
इस पावन अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर पूज्य गुरुजी का अभिनंदन किया।
शाहनवाज राणा के ख़िलाफ़ एक और नया मुक़दमा दर्ज, ज़मीन क़ब्ज़ाने का मामला, साला व नौकर भी हुए नामज़द
कार्यक्रम में निरंजनी अखाड़े के पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरि जी महाराज एवं स्वामी मधुसूदनानंद गिरि जी महाराज की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।
अपने दिव्य उद्बोधन में पूज्य कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि धार्मिकता एवं आध्यात्मिकता केवल हमारी संस्कृति की रक्षा ही नहीं करती, अपितु समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करती है।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट जनों ने पूज्य गुरुजी के पावन सान्निध्य का लाभ प्राप्त कर आशीर्वाद लिया।